शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखी वित्तीय साक्षरता के गुर

शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखी वित्तीय साक्षरता के गुर

सिवनी मालवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत एकदिवसीय “स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम (SEBI/BSE)” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से ट्रेनर श्रीमती पूजा ऋषि मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।

श्रीमती ऋषि ने विद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता, निवेश के सुरक्षित साधन, शेयर बाजार की मूलभूत जानकारी, और धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सही जानकारी और विवेकपूर्ण निवेश से व्यक्ति अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य संकाय के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर करियर मार्गदर्शन प्रभारी श्री रजनीश जाटव, श्री मनोज प्रजापति, वाणिज्य संकाय से डॉ. राकेश कुमार निरापुरे, सुदर्शना राज मैडम, समस्त स्टाफ सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता का विकास कर उन्हें स्मार्ट निवेशक बनने के लिए प्रेरित करना था। उपस्थित छात्राओं ने सेबी विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

error: Content is protected !!