सिवनी मालवा। शासन के निर्देशानुसार शासकीय सांदीपनि विद्यालय सिवनी मालवा में गुरुवार को एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों में पढ़ने-लिखने और गणना की दक्षता का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड समन्वयक स्रोत श्रीमती संगीता यादव द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके उत्साह की सराहना की और कहा कि ऐसे मेले बच्चों की जिज्ञासा और सीखने की क्षमता को प्रोत्साहित करते हैं।
मेले में बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए 6 विभिन्न स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल्स में अक्षर ज्ञान, शब्द रचना, गणना, रचनात्मक गतिविधियाँ, और खेल आधारित शिक्षण जैसे रोचक आयाम शामिल रहे।
प्राथमिक विभाग के शाला प्रभारी श्री शेख रईस कुरैशी ने बताया कि मेले में बच्चों के पालक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मेले को आकर्षक और आनंददायक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीता यादव, माध्यमिक विभाग के प्रभारी अनिल मसीह, शाला प्रभारी शेख रईस कुरैशी, तथा प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
एफ.एल.एन. मेले के माध्यम से विद्यालय ने नन्हे विद्यार्थियों में सीखने को खेल-खेल में रोचक और सार्थक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की।
