अजय पटेल ने नवागत SDM को सौंपा ज्ञापन, कहा : “पराली प्रबंधन की व्यवस्था करें, वरना प्रशासन स्वयं होगा जिम्मेदार”
किसानों की अगली फसल की तैयारी में बाधा बनने से पहले हो उचित व्यवस्था : सिवनी मालवा में ज्ञापन सौंपा गया
सिवनी मालवा । नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के नेता प्रतिपक्ष अजय बलराम सिंह पटेल के नेतृत्व में आज तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में नवागत अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि अगली फसल की तैयारी के लिए पराली प्रबंधन की उचित व्यवस्था समय रहते की जानी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन स्वयं इसके लिए जिम्मेदार रहेगा।
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के अधिकांश किसानों की धान एवं मक्का की फसल की कटाई पूर्ण हो चुकी है और खेतों में अब पराली (फसल अवशेष) शेष रह गई है। किसानों को जल्द ही अगली फसल की बुवाई करनी है, किंतु पराली निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था न होने से किसान कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
अजय पटेल ने कहा कि यदि शासन द्वारा समय पर पराली प्रबंधन हेतु मशीनें, संसाधन और सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई, तो किसान मजबूरी में पराली जलाने को विवश होंगे। उन्होंने कहा “किसानों पर कार्रवाई करना गलत है, जब तक सरकार उनके लिए समाधान उपलब्ध नहीं कराती। किसान मजबूरी में पराली जलाते हैं, शौक़ से नहीं। पहले समाधान दीजिए, फिर फ़रमान जारी कीजिए।”
इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद के पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता और किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि प्रशासन तत्काल पराली निपटान की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि किसान बिना किसी दबाव या भय के अपनी अगली फसल की तैयारी कर सकें।
