भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में उठी किसानों की समस्याएँ, 10 अक्टूबर तक राहत नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में उठी किसानों की समस्याएँ, 10 अक्टूबर तक राहत नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना
सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ तहसील सिवनी मालवा की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं एवं मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से अतिवृष्टि से प्रभावित सोयाबीन की फसल को लेकर चिंता जताई गई। किसानों ने मांग की कि तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक गाँव में पटवारी द्वारा सर्वे कराकर पंचनामे की प्रति किसानों को दी जाए तथा उसे ग्राम पंचायत में चस्पा भी किया जाए।
बैठक में रखी गई प्रमुख मांगें इस प्रकार रही :
  • सोयाबीन की खरीदी सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर की जाए।
  • भांवातर योजना को समाप्त कर सीधे समर्थन मूल्य दिया जाए।
  • सिवनी मालवा एवं शिवपुर तहसील को सोयाबीन आपदा घोषित कर बीमा राशि प्रदान की जाए।
  • मक्का एवं धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए, धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाए।
  • सिवनी मालवा में 10,000 मीट्रिक टन डीएपी और 20,000 मीट्रिक टन यूरिया तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
  • नहरों एवं माइनरों की शीघ्र सफाई एवं मरम्मत कराई जाए।
  • सिवनी मालवा क्षेत्र की सड़कों पर पेड़-पौधों की डालियों की कटाई एवं गड्ढों की मरम्मत की जाए।
  • ग्राम लुहारिया खुर्द की सभी जर्जर बिजली केबलों को शीघ्र बदला जाए।

 

बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि 10 अक्टूबर तक शासन-प्रशासन द्वारा सर्वे कर राहत राशि उपलब्ध नहीं कराई गई, तो भारतीय किसान संघ जिला नर्मदापुरम के नेतृत्व में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
इस अवसर पर जिला सदस्य अलताप लोवंशी, जिला सदस्य अशोक रघुवंशी, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेल, अध्यक्ष रामेश्वर जाट, मंत्री सोनू राजपूत, राकेश राठौर, राधाकृष्ण मालवीय, रामनारायण शर्मा, अभय गौर, करण सिंह राजपूत, नरेंद्र राजपूत, रतिराम यदुवंशी, मनोज पाल, रामदीन किर, रामबिलाश किर, जगदीश प्रसाद, बिष्णु किर एवं राधेश्याम जी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!