कुसुम महाविद्यालय में आयोजित हुआ ग्यारहवां विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम

कुसुम महाविद्यालय में आयोजित हुआ ग्यारहवां विश्व योग दिवस पर आयोजन

सिवनी मालवा। शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा नर्मदापुरम में प्रातः 06:00बजे से आयोजित किया गया। इसमें सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा संबोधित किया गया तत् पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व को विशाखापत्तनम से योग के लक्ष्य के बारे में संबोधित किया और इसके पश्चात वही से पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षित योगाचार्य श्री सुनील गौर एवं श्री गया प्रसाद यादव के द्वारा निर्देशित तरीकों से योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी के निर्देशन में *एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग* थीम पर आयोजन हुआ, महोदय ने अपने उद्बोधन ने कहा कि योग मानव की सभी उलझनों का स्थाई समाधान है योग यथार्थ बोध का प्रक्रिया है यह स्वयं के विकास का अनुसंधान है साथ ही समस्त स्टॉफ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारी की‌ सहभागिता से यह कार्यक्रम किया गया। प्रसारण के अनुरूप योगासन किए गए।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहां कीआपको संतुलन, सांस और आनंद से भरे दिन की शुभकामनाएं। योग आपके दिल में सद्भाव और आपकी आत्मा में शांति लाए । उठो, खिंचाव करो, सांस लो, मुस्कुराओ – यह योग दिवस है! इस खास दिन पर, आप उद्देश्य के साथ आगे बढ़ें और शांति से जिएं।

इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!