इस नवरात्रि सलकनपुर में श्रृद्धालुओं की सुविधा का होगा प्रयास, कलेक्टर एसपी ने देखी व्यवस्थाएं

इस नवरात्रि सलकनपुर में श्रृद्धालुओं की सुविधा का होगा प्रयास, कलेक्टर एसपी ने देखी व्यवस्थाएं

नर्मदापुरम। चैत्र नवरात्री पर विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। आगामी 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्री पर सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री बालागुरू के तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सलकनपुर में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार से की जाए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सभी श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें।

सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य एवं यातायात को दृष्टिगत रखते हुए नवरात्रि पर्व के दौरान निजी वाहनो के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा अधिकृत टैक्सी वाहन चलाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु मंदिर तक आ-जा सकेंगे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नीचे बनाई गई पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे और अधिकृत टैक्सी वाहन से मंदिर तक आ-जा सकेंगे।

सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य एवं यातायात को दृष्टिगत रखते हुए नवरात्रि पर्व के दौरान निजी वाहनो के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा अधिकृत टैक्सी वाहन चलाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु मंदिर तक आ-जा सकेंगे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नीचे बनाई गई पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे और अधिकृत टैक्सी वाहन से मंदिर तक आ-जा सकेंगे।

मुख्य मार्ग से मंदिर के ऊपरी मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
सलकनपुर देवीधाम मंदिर में नवरात्री पर्व के दौरान मालीबॉया चौराहे से बुदनी फ्लाई ओवर तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित। नवरात्रि पर्व 30 मार्च से 07 अप्रैल तक मनाया जाना है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वृंदावन सिंह ने इस दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ जिले की तहसील रेहटी स्थित सलकनपुर देवी मंदिर में श्रद्वालुओं की अत्याधिक संख्या में आगमन को दृष्टिगत रखते हुऐ सुरक्षा की दृष्टि से मालीबॉया चौराहे से बुदनी फ्लाई ओवर मार्ग तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार मुख्य मार्ग से मंदिर की ओर जाने वाले ऊपरी मार्ग पर (स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमत टैक्सी वाहनों को छोड़कर) समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

शांति व्यवस्था के लिए लगाई गई कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी
कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने सलकनपुर देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार बुधनी एसडीएम श्री दिनेश तोमर को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार श्री अर्पित मेहता, तहसीलदार श्री सौरभ शर्मा, श्रीमती नीलम परसेंडिया, श्रीमती रितु भार्गव, श्री श्याम नंदन चंदेल, श्री भरत नायक, श्रीमती सुमन बाथम, श्री पंकज पवैया, अतिरिक्त तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार श्री युग्विजय यादव, श्री नवल किशोर कटारे, सुश्री अनामिका चतुर्वेदी, श्री रितेश जोशी, श्री अर्पित पवार, श्री अविनाश सोनानिया, श्री मुकेश सांवले, श्री धनजी मालवीय, सुश्री चंचल जैन की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!