डॉ.मयंक तोमर बने अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला उपाध्यक्ष

डॉ.मयंक तोमर बने अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला उपाध्यक्ष

नर्मदापुरम। सक्रिय समाजसेवी, शिक्षाविद्व डॉ. मयंक तोमर को अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष दीपक बनोरिया की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल द्वारा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, यह संगठन भारत सरकार के अधीन विधि, न्याय एवं कंपनी मामले के अंतर्गत पंजीकृत है जो उपभोक्ताओं के हितों के लिए कार्यरत है , डॉ.तोमर का मनोनयन जिला पंचायत में अयोजित विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ता अयोग के न्यायधीश विजय कुमार पांडे, अयोग की सदस्य सरिता दिवेदी की उपस्तिथि में किया गया, जिला आपूर्ति नियंत्रक रश्मि साहू ने डॉ.तोमर के मनोनयन पर पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया,डॉ.मयंक तोमर वरिष्ठ भाजपा नेत्री और सेवानिवृत कृषि अधिकारी श्रीमती प्रेमलता जयसिंह के पुत्र हैं, उनके मनोनयन पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीनाक्षी दुबे, वैशाली महतो, समाजसेवी अरुण दीक्षित, केएस राजपूत, अशोक दिबोलिया, अशोक परसाई, लखन रघुवंशी,अकरम खान,केके शर्मा, केएन त्रिपाठी, आदिल फाजली, सुरेंद्रजीत सिंह, किरण शर्मा और सुशीला बर्गले आदि ने उन्हें बधाई दी।

error: Content is protected !!