सेवा भारती छात्रावास धुरपन में दीपावली मिलन समारोह संपन्न

सेवा भारती छात्रावास धुरपन में दीपावली मिलन समारोह संपन्न

नर्मदापुरम। सेवा भारती छात्रावास धुरपन छात्रावास समिति द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश जी अग्रवाल (सावरिया सेठ), भीलाखेड़ी के सरपंच अखिलेश सिंह सोलंकी, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सेवा भारती के नगर अध्यक्ष, छात्रावास समिति के अध्यक्ष तथा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रावास में निवासरत बालिकाओं ने दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दीपोत्सव की गरिमा बढ़ाई। अतिथियों ने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

दीपावली मिलन समारोह का समापन पटाखों की आतिशबाज़ी और सामूहिक भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी ने पारिवारिक माहौल में उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम ने समाज सेवा और संस्कार के सुंदर समन्वय का उदाहरण प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!