सिवनी मालवा। सावन मास के पावन पर्व पर, ब्रह्मलीन संत श्री उमानाथ जी महाराज के सानिध्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली मां नर्मदा कांवड़ यात्रा का 16वां वर्ष इस बार 27 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. यह यात्रा पुण्य आत्मा श्री 1008 श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज, रामधाम खेड़ापा पूज्य संत श्री गोविंद राम जी महाराज एवं पूज्य संत अनंतज्ञान जी महाराज आंवलिघाट के आशीर्वाद से संपन्न होगी।
यात्रा का शुभारंभ: रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे मां नर्मदा के पूजन अर्चन से होगा. इसके पश्चात् कांवड़ जल भरकर तिलक सिंदूर महादेव के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्य कार्यक्रम:
- रविवार, 27 जुलाई 2025, प्रातः 08 बजे: मां नर्मदा चुनरी पूजन, आरती एवं यात्रा प्रारंभ.
- सोमवार, 28 जुलाई 2025: तिलक सिंदूर पहुंचकर भोलेनाथ का अभिषेक.
प्रमुख संत और व्यवस्थापक:
यात्रा में आचार्य श्री श्री 1008 पुरुषोत्तमदासजी महाराज, संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री, पूज्य संत श्री अनंतज्ञान जी महाराज और श्री विट्ठल जी महाराज अपनी उपस्थिति और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
यात्रा मार्ग:
यह यात्रा आंवलीघाट, ग्वाड़ी, हथनापुर, बुंडारा कला, आगर खरार, चौतलाय, झिल्लाय, ऊराड़ी, कोटलाखेड़ी, जीजलवाड़ा, बघवाड़ा, धरमकुंडी, सतवासा, खुटवासा, झागर, हिरणखेड़ा, मकोड़िया, ढाबा कलां (भोजन व्यवस्था एवं रात्रि विश्राम समस्त ग्रामवासियों द्वारा की रहेगी) से होकर गुजरेगी.
दूसरे दिन कांवड़ यात्रा कूकड़ी, मलोथर, तीखड़, जमानी होते हुए तिलक सिंदूर महादेव पहुंचेंगी।
विशेष सहयोग:
यात्रा को सफल बनाने में देवीसिंह राजपूत, सुरेंद्रसिंह तोमर खुटवासा, मस्तानसिंह राजपूत, बलवंतसिंह राजपूत ढाबा, यशवंत चौहान (लल्लूसिंह) पतलई, सुनील कलवानी, दीपक पालीवाल, अनिल यादव सिवनी मालवा, रमाकांत कुशवाहा, धरमकुंडी सहित अन्य भक्तों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
आयोजक: मां नर्मदा कांवड़ यात्रा समिति, सिवनी मालवा क्षेत्र इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।
निवेदन:
- कांवड़िये अपना पंजीयन अवश्य कराएं.
- कांवड़िये अपनी कांवड़ का श्रृंगार स्वयं करके लावें.
- कांवड़ यात्रा में नशा करना वर्जित रहेगा.
- नशा करने वालों को कांवड़ यात्रा में जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
- संपर्क सूत्र: संरक्षक महेश गोयल – मो. 9617410235, संयोजक रामजीवन साध – 9131654800, महेश सरदार – 9977079297, प्रकाश कुशवाहा – 8889374219, जगदीश पाटिल – 9131503203, आशुतोष लुटोरिया – 9669433058, श्यामसुंदर गौर – 9826664069, जयनानारायण मालवीय – 6264336652, राजा लोवंशी – 6264862487.