स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुआ आयोजन
सिवनी मालवा, नर्मदापुरम। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, सिवनी मालवा में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक शांति और समग्र विकास के लिए भी अनिवार्य है। अस्वच्छता से उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति भी उन्होंने सभी को सचेत किया।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रभारी श्री रजनीश जाटव ने छात्राओं को पॉलिथीन के उपयोग में कमी लाने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, एवं स्वच्छता संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की समापन वक्ता व NSS कार्यक्रम अधिकारी कु. आकांक्षा पांडे ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में प्राध्यापकगण – डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. वर्षा भिंगारकर, डॉ. रजनीकांत वर्मा, प्रवीण साहू, डॉ. रीमा नागवंशी, डॉ. नीरज विश्वकर्मा, डॉ. पदम शर्मा, डॉ. सतीश बालापुरे, डॉ. राकेश निरापुरे, संगीता कहार, डॉ. दुर्गा मीणा, डॉ. सीमा तोमर, एवं डॉ. सरिता नागवंशी सहित समस्त प्राध्यापकगण तथा छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रकृति संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना से जोड़ना रहा।