भाजयुमो पुरानी इटारसी ने खुले में मांस-मदिरा बिक्री बंद करने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाजयुमो पुरानी इटारसी ने खुले में मांस-मदिरा बिक्री बंद करने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नगर मंडल पुरानी इटारसी ने शहर में खुलेआम मांस और मदिरा की बिक्री तथा अवैध ओपन अहातों को तत्काल बंद करने की मांग की है। भाजयुमो ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। यह कदम श्रावण माह में हिन्दू धर्म की आस्था और भावनाओं को सम्मान देने के लिए उठाया गया है।

मयंक मेहतो के मार्गदर्शन में अंशु यादव ने सौंपा ज्ञापन

यह ज्ञापन भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी, मयंक मेहतो के मार्गदर्शन में और भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अंशु यादव के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रशासन से इन अवैध गतिविधियों पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेता और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से पंकजमणि पहाड़िया (वरिष्ठ भाजपा नेता), अतुल शुक्ला (भाजपा मंडल महामंत्री), सौरभ राजपूत और गोविंद मेहतो (उपाध्यक्ष), वीरेंद्र यादव, बिपुल चौधरी, राकेश वर्मा (मंत्री), सौरभ चौधरी (युवा मोर्चा अध्यक्ष), शशांक मालवीय, शुभम प्रजापति, विजय चौरे (पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष), प्रशांत मनवारे, उमाशंकर लोवंशी, अनिल तिवारी, राजू पाल, रजत मेहतो, आलोक कैथवास, कार्तिक चौहान, हरिओम राजपूत, शेख अहमद और अंकित मेहतो शामिल थे। बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस मांग के प्रति उनके समर्थन और गंभीरता को दर्शाया।

भाजयुमो का मानना है कि खुले में मांस-मदिरा की बिक्री से न केवल सामाजिक माहौल दूषित होता है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है, विशेषकर पवित्र श्रावण माह में। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।

error: Content is protected !!