सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को आगामी 27 जुलाई को अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सिवनी मालवा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम जिले की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि “हर शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर लाभार्थियों और आम नागरिकों को साथ लेकर सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना जाए तथा जन-जन को इस अभियान से जोड़ा जाए।”
बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी ने जानकारी दी कि 27 जुलाई को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए नगर मंडल स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियाँ तय कर दी गई हैं। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोड़ें।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को जोड़ने और जनभावनाओं को समझने का एक प्रभावी माध्यम है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरी तत्परता से कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ देश की सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना को जाग्रत करने वाला संवाद है, जो हर नागरिक को प्रेरणा देता है।”
बैठक के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही स्थानीय नागरिकों से 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी जी की ‘मन की बात’ सुनने की अपील की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष पारीक, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री योगेंद्र मंडलोई, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वेंद्र सिंह मंडलोई, अल्पसंख्यक मोर्चा से श्री जान मोहम्मद मंसूरी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जगदीश तिवारी, श्री वीरेंद्र मिश्रा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऋषिकांत पटवा, माखन लोवंशी, मनीष गौर, अतुल बकोरिया, मनीष मालवीय, शरीफ मोहम्मद गौरी, राजेश सोनी, राजेश बातव, पार्षद प्रशांत यादव, दुर्गेश युके, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लीना यादव शर्मा, पार्षद किरण राठौर, ज्योति मालविया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री तुषार लोवंशी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री रोहित कुछबंदिया ने किया।