नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने सोमवार को सिवनी मालवा विधानसभा अंतर्गत डोलरिया व केसला मंडलों तथा सोहागपुर विधानसभा के रामपुर मंडल का संगठनात्मक प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी।
बैठकों को संबोधित करते हुए श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हमें पार्टी के सभी कार्यक्रमों को केवल मंडल स्तर पर ही नहीं, बल्कि बूथ स्तर तक सक्रिय रूप से क्रियान्वित करना है, जिससे संगठन और अधिक मज़बूत हों। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक माह बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से सुनने की सशक्त व्यवस्था बनाई जाए। यह न केवल प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि आमजन से संवाद का एक प्रभावशाली माध्यम भी है। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रभारी बनाए जो बूथ स्तर तक संगठनात्मक कार्यक्रम का समन्वय करेंगे।
बैठकों में आगामी 26 जुलाई को मनाए जाने वाले ‘कारगिल विजय दिवस’ को लेकर जिला अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस अवसर पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर पर आयोजित किया जाए, ताकी राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना जन-जन तक पहुँचे साथ ही श्रीमती शुक्ला ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक मंडल में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता हमारी संगठनात्मक नींव हैं और उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है। बैठकों में मंडल अध्यक्ष विनय. यादव, दीपेन्द्र राजपूत, सुशील बरखड़े, मंडल प्रभारी उमेश पटेल, आशुतोष तिवारी, योगेन्द्र राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, ब्रजेश किशोर पटैल, राजेश गौर सहित शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने का संकल्प दोहराया।