सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। शासकीय माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा में शुक्रवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय नेता श्रीमती अनिता वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि “यह मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर मन प्रसन्न हो गया।”
ग्रामीण शिक्षा को मिलेगी गति: अनिता वर्मा
अपने संबोधन में अनिता वर्मा ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। विशेष रूप से बालिकाओं को स्कूल तक आने-जाने में सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनकी उपस्थिति में वृद्धि और शैक्षणिक परिणामों में सुधार होगा।
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के माध्यम से उपस्थितजनों को हरियाली और स्वच्छता का महत्व भी बताया गया।
प्रमुख उपस्थितजन
कार्यक्रम में बीआरसी श्रीमती संगीता यादव, जनशिक्षक श्री हरगोविंद गौर, संकुल प्राचार्य श्री सुनील झरानिया, शाला प्राचार्य श्रीमती उर्मिला परते, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री विजय लोवंशी, श्रीमती रचना लोवंशी, श्रीमती मीरा लोवंशी, श्रीमती रेखा लोवंशी, महिला स्व-सहायता समूह की बहनें तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों को निरंतर शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया।