किसानों की समस्याओं पर अजय सिंह पटेल मंडी पहुंचे, बोले किसान इन दिनों खाद संकट और भावांतर योजना की अव्यवस्था से परेशान

किसानों की समस्याओं पर अजय सिंह पटेल मंडी पहुंचे, बोले किसान इन दिनों खाद संकट और भावांतर योजना की अव्यवस्था से परेशान

सिवनी मालवा। प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशी एवं नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पटेल ने शनिवार को कृषि उपज मंडी बानापुरा पहुंचकर खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण कर खाद वितरण व्यवस्था में हो रही अनियमितताओं पर नाराज़गी व्यक्त की।

पटेल ने कहा कि प्रदेशभर के किसान इन दिनों खाद संकट और भावांतर योजना की अव्यवस्था से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही भावांतर नामक “भंवर” में फंसे हुए हैं और अब उन्हें खाद के लिए भी घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है, जो प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्य और प्रदेश के मुखिया होने का धर्म निभाते हुए अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को शीघ्र राहत राशि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय अस्वीकार्य है।

अजय सिंह पटेल ने कहा कि “किसान दिन-रात मेहनत कर अन्न उपजाता है, और जब उसे अपनी ही फसल का मूल्य या खाद जैसी मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिलतीं, तो यह शासन की नीतिगत विफलता है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों को राहत देने के लिए त्वरित कदम उठाए।”

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, किसानों को आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए तथा अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सर्वे कर मुआवज़े की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

किसानों से संवाद के दौरान अजय सिंह पटेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में उनके साथ है और उनकी समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से उठाया जाएगा।

error: Content is protected !!