शिवपुर–सिवनी मालवा रेल ओवर ब्रिज का प्रशासनिक निरीक्षण: भू-अर्जन और मुआवजा प्रक्रिया होगी पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित

शिवपुर–सिवनी मालवा रेल ओवर ब्रिज का प्रशासनिक निरीक्षण: भू-अर्जन और मुआवजा प्रक्रिया होगी पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित

सिवनी मालवा। निर्माणाधीन शिवपुर–सिवनी मालवा रेल ओवर ब्रिज के कार्य को लेकर शुक्रवार को लोक निर्माण (सेतु) विभाग, राजस्व विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परियोजना के मार्ग में आने वाली भूमि, मकान, दुकान एवं अन्य संपत्तियों का सटीक मूल्यांकन कर भू-अर्जन और मुआवजा प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) विजय राय ने कहा कि यह परियोजना नगर और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि “स्थल पर पहले भी प्रारंभिक सर्वे किया जा चुका था, किंतु इस बार पुनः निरीक्षण के माध्यम से संपत्तियों की वास्तविक स्थिति और क्षेत्रफल की पुष्टि की गई है। संबंधित विभाग द्वारा प्रत्येक संपत्ति के लिए मूल्यांकन पत्रक तैयार किए जा रहे हैं, ताकि भूमि स्वामियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके।”

एसडीएम राय ने स्पष्ट कहा कि किसी भी भूमि स्वामी के अधिकारों की उपेक्षा नहीं की जाएगी। सभी को न्यायपूर्ण मुआवजा दिया जाएगा और यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता एवं नियमों के दायरे में होगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक अड़चन न उत्पन्न करें।

निरीक्षण में लोक निर्माण (सेतु) विभाग के अधिकारी, राजस्व अमला, नगर प्रशासन के प्रतिनिधि, तथा स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्थल पर साफ-सफाई, स्वच्छ धारणाधिकार दस्तावेजों एवं भू-सीमा निर्धारण की भी जांच की, ताकि आगामी भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण प्रक्रिया निष्पक्ष, त्वरित और सुचारू रूप से संचालित की जा सके।

एसडीएम विजय राय ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि ब्रिज निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण हो और स्थानीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि इस निरीक्षण से परियोजना के अगले चरणों की गति और दिशा दोनों स्पष्ट हुई हैं, जिससे अब ब्रिज कार्य अवरोध-रहित रूप से आगे बढ़ सकेगा।

यह निरीक्षण क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा, जो न केवल शिवपुर–सिवनी मालवा के यातायात तंत्र को सुदृढ़ करेगा, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक आवागमन का अनुभव भी प्रदान करेगा।

error: Content is protected !!