सिवनी मालवा के लोहा बाजार स्थित हर्ष वंश स्टील की दुकान में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दुकान की सामग्री जलकर खाक

सिवनी मालवा के लोहा बाजार स्थित हर्ष वंश स्टील की दुकान में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दुकान की सामग्री जलकर खाक

सिवनी मालवा। शनिवार दोपहर सिवनी मालवा नगर के लोहा बाजार स्थित हर्ष वंश स्टील की दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया।

दुकान संचालक बंटी बघेल ने बताया कि वे उसी समय दुकान में मौजूद थे, जब अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता बढ़ती चली गई।

आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी और रेत व पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, दुकान में रखे ऑयल पेंट और ऑयल की बोतलों के कारण आग और अधिक भड़क गई।

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक दुकान में रखी अधिकांश सामग्री — ऑयल पेंट, उपकरण और अन्य सामान — पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी तहसीलदार एस.एस. रघुवंशी राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की सामग्री जलने की संभावना जताई जा रही है।

error: Content is protected !!