मिसरोद में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य गायन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम

“वंदे मातरम् हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है”: श्रीमती प्रीति शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष

“वंदे मातरम् हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है”: श्रीमती प्रीति शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष

मिसरोद में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य गायन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम

नर्मदापुरम।  जिले के डोलारिया मंडल के ग्राम मिसरोद स्थित नितिन साईं हाई स्कूल में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में वंदे मातरम् अभियान के जिला संयोजक श्री राजेश गौर, भाजपा जिला मंत्री श्री जितेंद्र चौहान, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, विद्यालय परिवार तथा ग्राम के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत के उत्साहपूर्ण गायन से हुई, जिसके बाद उपस्थित जनों को ‘स्वदेशी संकल्प’ की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के समय देश के हर नागरिक में मातृभूमि के प्रति प्रेम और त्याग की भावना जगाई थी। आज हमें भी इसी भावना से प्रेरणा लेकर स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और अपने संस्कृति-संस्कारों के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा वंदे मातरम् से ही मिलती है।”

उन्होंने आगे कहा कि “वंदे मातरम् का गायन मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के भीतर देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला अमर संदेश है। हमें गर्व है कि हम इस राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ का हिस्सा बन रहे हैं।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए राष्ट्रप्रेम और स्वदेशी भावना को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

 

error: Content is protected !!