इटारसी। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर इटारसी में पांच दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। आयोजन के तहत पांच नवंबर को इटारसी के श्याम बाबा के 11 भक्त जयपुर स्थित खाटू धाम के लिए लगभग 800 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पर रवाना होंगे।
आयोजन के सूत्रधार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और समाजिक एकता का प्रतीक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ एक नवंबर को सुबह 10 बजे सूरजगंज से निशान यात्रा के साथ किया जाएगा, जो द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचेगी। निशान यात्रा में नगर के विभिन्न धार्मिक संगठन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
दो नवंबर को सूरजगंज और पत्ती बाजार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को प्रसादी वितरण किया जाएगा। तीन नवंबर को सूरजगंज स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के व्यंजन बाबा को अर्पित करेंगे।
आयोजन के समापन अवसर पर पांच नवंबर को श्याम बाबा के 11 भक्त इटारसी से पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। यह यात्रा भक्ति, समर्पण और आस्था का प्रतीक होगी, जो लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय कर खाटू श्याम धाम, जयपुर पहुंचेगी।
इटारसी श्याम परिवार ने नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे निशान यात्रा, भंडारे और अन्नकूट जैसे आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम के जन्मोत्सव को सफल बनाएं और अपने जीवन में भक्ति एवं सद्भाव का संचार करें।
