मां नर्मदा के चित्र व पौधा भेंट कर किया सम्मान, सामाजिक कार्यों की सराहना
सिवनी मालवा, नर्मदापुरम। भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष श्री रोहित कुचबंदिया के सिवनी मालवा स्थित गृह निवास पर आज माननीय डीआईजी साहब का आगमन हुआ। परिवारजनों एवं समाजजनों ने उनका पुष्पमालाओं व मां नर्मदा जी के चित्र भेंट कर सौहार्दपूर्ण स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर मां नर्मदा जी के नाम पर पौधारोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा। डीआईजी साहब ने समाज के बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, सभी को सामाजिक समरसता एवं सकारात्मक गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
श्री विजय कुचबंदिया ने स्वागत समारोह के दौरान समाज की गतिविधियों को लेकर चिंतन व्यक्त किया और समाजहित में निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही रोहित कुचबंदिया के सक्रिय कार्यकाल की भी सराहना की।
माननीय डीआईजी साहब ने कहा:
“रोहित कुचबंदिया सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं। विशेषकर युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्होंने जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। कई बार सोशल मीडिया पर उनके कार्यों की सकारात्मक चर्चा सुनने और पढ़ने को मिलती है।“
“आज मां नर्मदा जी के दर्शन हेतु आंवली घाट जाना हुआ, वहां स्नान और पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लौटते समय जब बताया गया कि रोहित कुचबंदिया का निवास समीप ही है, तो मिलने का निर्णय लिया। उनसे मिलकर प्रसन्नता हुई। रोहित आगे भी इसी भावना से सेवा करते रहें, जो भी संभव होगा, मैं सहयोग प्रदान करूंगा।“
इस अवसर पर श्री रोहित मंडलोई, विजय कुचबंदिया, धर्मराज कुचबंदिया, पूनमचंद कुचबंदिया, भोलू, विश्वजीत, समेत परिवार के सभी सदस्य एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री रोहित कुचबंदिया ने डीआईजी साहब के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। आपका मार्गदर्शन भविष्य में और भी सामाजिक कार्यों को प्रेरणा देगा।“