यूसीमास स्टेट लेवल कंपीटिशन में विजेता बने सिवनी मालवा बानापुरा के बच्चे, 8 मिनट में हल किए गणित के 200 सवाल

यूसीमास स्टेट लेवल कंपीटिशन में विजेता बने सिवनी मालवा बानापुरा के बच्चे, 8 मिनट में हल किए गणित के 200 सवाल

इंदौर। 25 और 26 अप्रेल को इंदौर शहर में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शहर के बच्चों ने सिवनी मालवा का नाम रोशन किया। 8 मिनट में 200 गणित के सवालो के लक्ष्य को पूरा करते हुए पीहू निखार पुत्री सुरेंद्र निखार ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। साथ ही अथर्व सोनी पुत्र अमित सोनी ,विशिष्ठ मंडलोई पुत्र अभिषेक मंडलोई एवं गर्वित पांड्या पुत्र नारायण दास पांड्या ने मेरिट रैंक हासिल की।

बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 5000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। सिवनी बनापुरा के UCMAS सेंटर से 11 बच्चों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया था। इस अवसर पर यूसीमास संचालक जितेंद्र तिवारी एवम समस्त पालकों ने शहर को गौरवान्वित करने वाले बच्चों को बधाई एवं आशीवार्द एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!