नर्मदापुरम। सिवनी मालवा में कश्मीर के पहलगांव में हुए मुस्लिम आतंकी हमले में 28 निर्दोष हिंदुओं की निर्गमतापूर्वक हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के 25 अप्रैल देशव्यापी विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया नागरिकों राष्टभक्तों ने मृतात्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित कर रोष व्यक्त कर किया विरोध प्रदर्शन दी गई पुष्पांजलि।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय ने बताया कि पिछले दिनों कश्मीर के पहलगांव में मुस्लिम आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिंदुओं की निर्गमतापूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 25, अप्रैल को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आव्हान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिवनी मालवा नगर समिति द्वारा स्थानीय जय स्तंभ चौक पर शाम 6 बजे से मृतात्माओं की शांति हेतु श्रृद्धांजलि सभा रखी गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में भीषण आतंकी घटना हृदय को चीरने बाली घटना हे जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर कलमा पूछकर आई डी चीखकर जब यह सुनिश्चित हो गया कि बो मुस्लिम नहीं हे उनका नरसंहार किए गया इस अमानवीय घटना से संपूर्ण देश स्तब्ध और आक्रोशित हे यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा हे।कुछ लोग कहते आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता अवश्य होता हे पूरा देश इस समय गुस्से में है हिंदू के धैर्य को कायरता ना समझे जिहादी सरकार पहलगांव बलिदानियों का बदला ले।
जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने कहा कि अब भारत भूमि पर अब हिंदुओं की नृशंस हत्या स्वीकार नहीं जिस प्रकार से यात्रियों को धर्म पूछकर मारा गया समाज को भी चाहिए कि धर्म पूछकर व्यवहार करे सरकार को शीघ्र बड़ी कार्यवाही करना होगा ।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनसमुदाय मातृशक्ति ने पुष्प अर्पित कर 2 मिनिट मोन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे कामना की गई । श्रृद्धांजलि सभा में घटना पर आक्रोश व्यक्त करने एवं बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि प्रगट करने एवं बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सकल हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर समिति सिवनी मालवा के जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रितेश जैन महेश गोयल विनोद लोवंशी अजित सिंह राजपूत शिक्षक संतोष शर्मा अभिषेक शर्मा दीपक पालीवाल शैलेंद्र गोर नंदकिशोर व्यास कुंदन श्रीवास कमलेश लोवंशी नरेंद्र रघुवंशी पार्षद ईश्वर जमींदार पार्षद डा किरण राठौर सरिता पांडे विहिप नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी उत्तम डंपी तंवर प्रकाश जायसवाल निलेश राठौर जितेंद्र राठौर हरिओम रघुवंशी विवेक शर्मा लक्की राठौर मुकेश धन्यासे नगर संयोजक भुरू बग्गन नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर नरेंद्र गोलू सोनी दुर्गावाहिनी नगर प्रभारी चंचल पटवा वीरू गनगोरे संजय जगताप तरुण सुनानिया देव बाथब नैतिक विश्वकर्मा राधा विश्वकर्मा अंजली शर्मा अनमोल लोवंशी प्रज्ञा दुबे महेश कुचबंदिया कम्मू गौर पूनम सेन के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन मातृशक्ति उपस्थित रहे।