सड़को पर इधर उधर गाड़ियां खड़ी थी, नगर निगम ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मच गया हड़कंप

सड़को पर इधर उधर गाड़ियां खड़ी थी, नगर निगम ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मच गया हड़कंप

रीवा। नगर निगम के राजस्व टीम ने  21 जून को आर के कार बाजार द्वारा पार्किंग एवं सड़क पर गाड़ियाँ खड़ी कर व्यापार किए जाने एवं आवागमन बाधित करने के कारण वाहन जप्त करते हुए चालानी कार्यवाही की गई।

साथ ही कॉम्प्लेक्स में शराब दुकान द्वारा खाली बोतलें बाहर फेंकने एवं रास्ते में बोर्ड लगाकर अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की गई। खाद्य दुकानों पर भी अव्यवस्था फैलाने के चलते चालानी कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा वार्ड क्रमांक 42 के भ्रमण के दौरान महामृत्युंजय कॉम्प्लेक्स स्थित आर के कार बाजार की दुकान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाड़ियाँ खड़ी कर अतिक्रमण करने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसमें कार्यवाही करते हुए कुल रू. 10,000 की चालानी राशि वसूल की गई।

इस कार्यवाही में उपायुक्त श्री एम.एस. सिद्दीक़ी, सहायक राजस्व अधिकारी श्री नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक श्री रवि मिश्रा, अतिक्रमण दल एवं राजस्व अमला मौजूद रहा।

error: Content is protected !!