सनातनियों को संगठित होने की आवश्यकता है:- आचार्य नेस्तिक जी गुरूकुल
कार्यवाही इतनी कठोर हो कि आगे किसी की हिम्मत न हो:-विजयपाल सिंह
नर्मदापुरम। असलम भारती ने कहा है कि पाकिस्तान ने बहुत ही घिनौना कृत्य किया है,शहीद हुए हमारे बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद।तेज कुमार गौर ने कहा है कि अब समय आ गया है कि भारत में जो कट्टर पाकिस्तानी समर्थक हैं उनकी सूची सरकार के पास होना चाहिए यह जिम्मेदारी पुलिस की खुफिया एजेंसी की होती है,खुफिया विभाग को सर्वे करना चाहिए और सूची सीधे सरकार को सौंपना चाहिए।
पहलगाम में हुए कायराना हमले के विरोध में और घटना में मृतक नागरिकों को श्रद्धांजलि देने कलेक्ट्रेट पीपल चौक पर शब्दांजलि सभा और मौन रखा गया। सभा को नगर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में गुरुकुल के आचार्य जगददेव नेस्तिक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया वह अत्यंत निंदनीय है,यह सिर्फ आतंकी हमला नहीं वरन भारत की आत्मा पर हमला है।इससे सबक लेते हुए हमें एकजुटता के साथ रहकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि इस घटना के जवाब में इतनी कठोरतम कार्यवाही होना चाहिए कि पाकिस्तान परस्त आतंकी इस तरह की घटना करने से पहले सौ बार सोचें।वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी ने कहा कि हमें सरकार के साथ खड़ा होकर उनकी कार्यवाही में सहयोग देना चाहिए,सभी भावना से ऊपर राष्ट्र है।
सभा को अरुण दीक्षित,मोहम्मद अकरम,असलम भारती,मनोज जराठे,चंद्रगोपाल मलैया,दिनेश तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,के एन त्रिपाठी,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ हर्षल कावरे,श्रीमती संगीता सोलंकी ने संबोधित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इसके पूर्व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की गई। संचालन जयप्रकाश पटेल ने किया।कार्यक्रम में राम मोहन मलैया,अखिलेश खंडेलवाल,भगवती चौरे,लक्ष्मण सिंह बैस, महेंद्र यादव,शिव सुल्लेरे, सुनील राठौर,अतुल भंडारी, गणेश बावरिया,बंटी परिहार,पंकज पांडेय,सेठी चौकसे,के एस राजपूत, नीलेंद्र पटेल,अरुण बड़कुर,अजय सैनी,नसीम कुरैशी, रूपेश राजपूत, पंकज मलैया, संजीव मिश्रा,डा.मयंक तोमर, विवेक श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव,केके शर्मा,कांता मेहरा, ऋषि तिवारी, विलास नीले,रमेश गोपलानी,लखन रघुवंशी,नीलेन्द्र पटेल,अनिल आर्य,दयानंद पचौरी, गोपाल चौरे,जयबाला निगम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और शहरी नागरिक एवं समस्त समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे।अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।