वर्षा पूर्व तैयारियों को लेकर रीवा निगम आयुक्त ने किए वार्ड 27, 41, 42 एवं 45 का निरीक्षण

वर्षा पूर्व तैयारियों को लेकर रीवा निगम आयुक्त ने किए वार्ड 27, 41, 42 एवं 45 का निरीक्षण

रीवा। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा वार्ड भ्रमण निरंतर जारी है। दिनांक 20 जून को वार्ड क्रमांक 27, 41, 42 एवं 45 का निरीक्षण कर नालों की स्थिति, सफाई व्यवस्था, जलभराव के संभावित क्षेत्रों एवं अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 41 महरान मंदिर से वार्ड 42 मुज्जू पुलिया तक इंटीग्रेटेड नाला प्लान हेतु सर्वे के निर्देश दिए गए।

मृत्युंजय कॉम्प्लेक्स में महामृत्युंजय कार बाजार दुकान द्वारा कार बाहर रखकर अतिक्रमण पाए जाने पर की दुकान निरस्त करने की नोटिस देने के निर्देश दिए। वार्ड 42 में अजंता टाइल्स के सामने खराब रोड की स्थिति पाए जाने पर नोटिस जारी कर तत्काल रोड रिपेयर करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में ब्लैक लिस्ट करने को कहा।

बिछिया अस्पताल से मृत्युंजय तक रोड के अगल बगल एवं वार्ड 45 के पुल के आगे गली के पास अतिक्रमण हटाने तथा बिछिया औद्योगिक क्षेत्र मार्ग पर नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए गए। वार्ड 42 जगन्नाथ मंदिर के बगल से नाली लिंक कर स्थल का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। वार्ड 45 में कट रही अवैध प्लॉटिंग पर जांच कर तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

वार्ड 45 में आंगनवाड़ी के पास गुमटियां हटाने को कहा एवं बगल से गई गली में क्रॉसिंग बनाकर जल निकासी व्यवस्था बनाने को कहा।

भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद श्री मनीष नामदेव, श्री गुलाम अहमद, श्री गंगा प्रसाद यादव, जनप्रतिनिधि श्री सहफूज खान, सहायक यंत्री श्री पीएन शुक्ला, श्री एसएन द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुरारी कुमार, उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित सीएमआर, सहज कम्पनी के प्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!