जलगंगा संवर्धन अभियान: चीचली विकासखंड में विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम का आयोजन

जलगंगा संवर्धन अभियान: चीचली विकासखंड में विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम का आयोजन

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नरसिंहपुर के जिला समन्वयक श्री जयनारायण जी शर्मा एवं वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दांड़े जी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्थाओं कि उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य मे स्नातक,परास्नातक के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उसके उपरांत समस्त छात्रों द्वारा समस्त परामर्शदाताओं श्री हेमन्त पटेल,संजय पाठक,प्रदीप कौरव सुभाष उडेनिया,प्रदीप कौरव खेरी के सहयोग से व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री यशवंत जी भाईसाब के नेतृत्व में सिंगपुर छोटा में गंगा जल सम्वर्द्धन अभियान के अंतर्गत नारे लेखन कार्य,रैली ,संवाद परिचर्चा का कार्य गतिविधियों के रूप में किया गया।

वरिष्ठ श्री यशवंत सिंह भाईसाब द्वारा जल के उपयोग को कम करके जहां से जरूरी है वही उसका प्रयोग करने,अपने अपने गांव में छोटे छोटे प्रयोग करते हुए जनसहभागिता करते हुए स्वमं के आसपास 5 मकानों में पानी की अपव्यय को रोकने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास सत रखना होगा।

वही नवांकुर संस्था श्रीमति नीरू राजपूत ने जल गंगा संवर्धन हमारी आने वाली पीढ़ी को यदि जल देना है तो आज से ही उनके लिए पानी बचा के चलना होगा अपने गांव के आसपास में बने तालाबों,बावडी,स्रोतों को साफ किया जाना तय हो व एक दूसरे का सहयोग हो,।

सुश्री स्मिता द्वारा बताया गया कि अभी जल गंगा संवधर्न अभियान जो कि मुख्यमंत्री जी की मनसानुसार गांव गांव तक पहुंचने का कार्य चल रहे हैं। अभियान 30 मार्च से 30 जून तक सतत चलेगा सभी की सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ श्री यशवंत सिंह पटेल ,वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दांड़े नवांकुर संस्था से श्रीमति नीरू राजपूत, श्री रामेश्वर वर्मा, श्री सुभाष उदेनिया , श्री हेमंत पटेल , श्री प्रदीप कौरव, श्री संजय पाठक, श्री प्रदीप कौरव एवं छात्र छात्राओं सहित ग्राम जनों कि उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्त पटेल,व आभार श्री सुभाष उदेनिया द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!