नर्मदापुरम। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जन अभियान परिषद तथा रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा बाबरी घाट पर श्रमदान किया गया। मां नर्मदा के तट पर कल सत्तू अमावस्या के कारण घाट पर बड़ी मात्रा में कचरा फैला हुआ था, जिसको स्वयंसेवकों ने जाकर साफ किया।
इस दौरान मां के आंचल से लगे हुए एक बड़े क्षेत्र का पूरा कचरा श्रमदान के माध्यम से साफ किया। लगभग तीन क्विंटल कचरा श्रमदान के दौरान घाट से बीना गया।
इस दौरान नर्मदा जी नहाने आए श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को घाट पर साफ सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। श्रमदान के बाद श्रम सीकर के माध्यम से श्रम का महत्व समझा, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए अभियान को आगे भी जारी रखने पर चर्चा हुई।
जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा के मार्गदर्शन में परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई, सेवनदास लौवंशी, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों में देवेंद्र यदुवंशी, अक्षय दामड़े, काजल रघुवंशी, गौरव तंवर, राजेश जाट, रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा नवांकुर संस्था- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, गाजनपुर के सदस्यों की भूमिका रही।