अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: क्रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: क्रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

गाडरवाड़ा। क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सुबह की प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय के खेल मैदान में सभी छात्र –छात्राएं एवं शिक्षकगण एकत्र हुए। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने सूर्य नमस्कार के साथ साथ ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि योगाभ्यास किए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्षा षिजू ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि “योग सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और मानसिक साधना है। योग हमें अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक सोच की ओर ले जाता है। यदि विद्यार्थी नियमित योग करें तो उनका शारीरिक स्वास्थ्य तो बेहतर होगा ही, साथ ही पढ़ाई में भी उनकी एकाग्रता बढ़ेगी।”

कार्यक्रम का समापन “योग गीत” और “ध्यान सत्र” के साथ हुआ। इस कार्यक्रम मैं शाला की निर्देशिका दीपिका उपाध्याय ने इस दिन को ज्ञानवर्धक और शाला के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

error: Content is protected !!