नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका में बानापुरा से लेकर हरदा बायपास की तक की सड़क की दयनीय स्थिति की जानकारी जब नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन ने प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह को दी। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश सिंह ने सड़क की मरम्मत का कार्य करने के निर्देश अधिकारियो दिए। जिसका असर यह रहा कि सड़क मरम्मत का कार्य भी तत्काल शुरू हो गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी भरत यादव, मुख्य अभियंता मीनाजी, जिला अधिकारी Dm अहिरवार जी होशंगाबाद से लगातार कई बार तथा विगत दिवस मुलाकात कर उनसे सिवनी मालवा शहरी क्षेत्र बाईपास से बानापुरा बाईपास तक सड़क की स्थिति कथा नर्मदा पुरम से टिमरनी तक शेष खराब किमी के संबंध मेंअवगत कराकर शीघ्र डामरीकारण नवीनीकरण तथा पेज रिपेयर कार्य प्रारंभ करने का निवेदन किया गया था।
नपाध्यक्ष रितेश जैन ने बताय कि उनके निवेदन पर उनके द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक से जिला सहकारी बैंक बानापुरा के सामने से सिवनी मालवा की तरफ डामरीकारण नवीनीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ होशंगाबाद से डामरीकरण पेज का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया।
जब तक मुख्य बजट में नवीन स्वीकृत 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य प्रारंभ होगा उसके पूर्व एक बार होशंगाबाद से टिमरनी तक पूरी सड़क की मरम्मत उपरांत शेष बचे किलोमीटर में नवीनीकरण कार्य भी किया जाएगा। इससे सड़क की स्थिति में सुधार के साथ दुर्घटनाओं से भी बचत होगी।
नपाध्यक्ष रितेश रिंकू जैन ने इस कार्य हेतु मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक प्रेम शंकर वर्मा एवं मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एम डी श्री भरत यादव,मुख्यअभियंता एमपी आरडीसी भोपाल, नर्मदा पुरम जिले के जिला अधिकारी डीएम अहिरवार जी सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।