नर्मदापुरम। पोषण अभियान अंतर्गत सातवें पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ इटारसी परियोजना के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रभात फेरी निकाल कर किया गया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रभावी गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही सेक्टर के सभी आगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत गर्भावस्था के 1000 दिवस, शिशु के 6 माह पूरे होने के बाद ऊपरी आहार के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। एवं विभिन्न केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण वा कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई ।
इस कार्यक्रम में वार्ड परशा श्रीमती ज्योति राजकुमार बावरिया परशा श्रीमती अंजलि कलोशिया परियोजना अधिकारी (प्रभारी) श्रीमती दीप्ति शुक्ला ,वार्ड पार्षद जन प्रतिनिधि, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती अर्चना बस्तवर, श्रीमती पूनम मौर्य, श्रीमती मीना गाठले, श्रीमती रखी मौर्य, जनप्रतिनिधि , वार्डवासी एवं सभी आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका और हितग्राही उपस्थित रहे।