पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान बनी भाजपा पुरानी इटारसी मंडल में महामंत्री

पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान बनी भाजपा पुरानी इटारसी मंडल में महामंत्री

नर्मदापुरम। इटारसी के वार्ड 08 की लोकप्रिय पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान बनी भाजपा पुरानी इटारसी मंडल में महामंत्री नियुक्त की गई। विश्‍व की सबसे बडी पार्टी में मंडल महामंत्री पद का बडा दायित्‍व वार्ड 08 बंगलिया की पूर्व लोकप्रिय पार्षद श्रीमती प्रियंका बसंत चौहान को मिला है। उन्‍होंने नया दायित्‍व मिलने पर कहा कि माननीय सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी जी, हमारे परिवार के संरक्षक मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष माननीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष दीदी श्रीमती प्रीति पवन शुक्‍ला जी, नगरपालिका अध्‍यक्ष इटारसी बडे भैया माननीय श्री पंकज चौरे जी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष बडे भैया श्री जयकिशोर चौधरी और हमारे पुरानी इटारसी मंडल के लोकप्रिय अध्‍यक्ष भैया मयंक मेहतो जी का आभार व धन्‍यवाद व्‍यक्‍त करती हूं।

साथ ही कहा कि हमारे साथी महामंत्री बडे भाई अतुल शुक्‍ला सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्‍यों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की रीति नीति व सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंंगे।

error: Content is protected !!