सीहोर। कन्या शिक्षा परिसर सीहोर (सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव- कन्या शिक्षा परिसर सीहोर सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित में उत्साह के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रफीक गंज के सरपंच महोदय श्रीमान नीरज जी उपस्थित रहे।
भारतीय परंपरा के अनुसार विद्यालय की बालिकाओं ने अतिथि महोदय का तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सत्येंद्र शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय का परिचय प्रस्तुत किया एवं प्रवेश उत्सव के अवसर पर आगामी सत्र हेतु बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।
आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सूर्या फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की एवं बालिकाओं को सूर्या फाउंडेशन द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ लगन से पढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं अपने माता-पिता, अपने गांव, अपने विद्यालय एवं अपने देश का नाम रोशन करने के लिए कहा ।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त विद्यार्थी,शिक्षक गण एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षकों के कर-कमलों से शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।
अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदसानी ने बालिकाओं को आगामी सत्र हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रवेश उत्सव में पधारे मुख्य अतिथि एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता करने वाले समस्त विद्यार्थी – शिक्षकों सभी का आभार व्यक्त किया ।