गहाल, मुहालकला, सिराली व रहटाकला क्षेत्र में 26 अप्रैल को विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा

गहाल, मुहालकला, सिराली व रहटाकला क्षेत्र में 26 अप्रैल को विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा

हरदा। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 132 के. व्ही. उप केन्द्र हंडिया में अति आवश्यक सुधार व संधारण कार्य होने के कारण 26 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र सुल्तानपुर डी.सी.एस.एस लाईन रीडाईल फीडर से निकलने वाले 33 के. व्ही. फीडरों तथा इनसे जुड़े 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस दौरान 33 केवी फीडर गहाल-मगरधा तथा उससे संबंधित 33/11 केवी उप केन्द्र गहाल, झाडपा व मगरधा, 33 केवी फीडर मुहालकला से संबंधित 33/11 केवी उपकेंद्र मुहालकला व खरड़, 33 केवी फीडर सिराली से संबंधित 33/11 केवी उपकेन्द्र सिराली व सोनपुरा तथा 33 केवी फीडर रहटाकला से संबंधित 33/11 केवी उपकेन्द्र मण्डीसेल व रहटाकला में विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।

error: Content is protected !!