नरसिंहपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली जिला नरसिंहपुर में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के तत्वाधान में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित आयोजित किया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई अहिरवार जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यशवंत जी कौरव एवं महामंत्री मंडल चीचली श्रीमती नीरू राजपूत, श्री के. एल.साहू जी , समाजसेवक श्री डॉ. चंद्रकांत गुप्ता जी , जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा जी , स्मिता जी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभाराम्भ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण तथा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम की प्रस्तावना व स्वागत उद्बोधन जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा जी ने रखा उन्होंने डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर व्यक्तित्व व कृतित्व का परिचय कराते हुए उन्होंने डॉ.साहब द्वारा सम्पूर्ण अवसर और सुविधाओं के बावजूद अपने समाज को सम्मान दिलाने हेतु आजीवन संघर्ष किया ऐसे बोधिसत्व, भारत रत्न, संविधान निर्माता पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयन्ती पर उन्हें सादर नमन किया और उनके तीन प्रमुख आयामों शिक्षा,संघर्ष एवं संगठन के विषय में विस्तार से बताया।
श्री शर्मा ने बताया कि डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के जीवन में उनके शिक्षा गुरु महादेव अम्बेडकर जी,माता भीम बाई एवं पिता रामजी मालोजी सकपाल का बहुत प्रभाव था,उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष बनाया गया डॉ. साहब ने आठ देशों के सविधान की प्रमुख बातों को समाहित करते हुए भारत का सर्वोच्य कानून”भारत का संविधान”बनाया।डॉ. साहब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। भारतीय परम्परा व संस्कृति से अभिभूत डॉ. साहब ने संविधान के प्रथम पृष्ठ पर प्रभु श्री राम जी के दरबार का चित्र लगवाया।
डॉ. साहब जीवन पर्यन्त सामाज में व्याप्त छुआ-छूत, ऊँच-नीच के भाव व बर्ताव के खिलाफ संघर्ष किया और तत्कालीन शोषित,वंचित व दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया,उन्होंने वेदों का गहन अध्ययन करके यह बताया की वेद-शास्त्रों में ऊँच-नीच या छुआ-छूत का कहीं उल्लेख या स्थान नहीं है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती राधा बाई अहिरवार ने शिक्षा जीवन के लिया कितना महत्व पूर्ण है ये बताते हुए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयन्ती पर सभी को अपनी शुभकामनाएँ दी। श्री यशवंत जी कौरव जी ने व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के कृतित्व व व्यक्तित्व के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता श्री हेमंत पटेल जी एवं आभार नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री संतोष चौरसिया जी ने किया।
व्याख्यान कार्यक्रम में श्री खुमान सिंह नगपुरिया जी , श्री देवेन्द्र वर्मा जी, श्री लीलाधर लोधी जी ,श्री शिवम वर्मा जी एवं नगर के गणमान्यजनों, जनभियान की नवांकुर संस्थाओं से श्री रामेश्वर वर्मा जी , श्री रामकृष्ण राजपूत जी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं व परामर्शदाताओं श्री संजय पाठक जी, श्री प्रदीप कौरव जी , श्री प्रदीप कौरव जी, उपस्थिति रही।
व्याख्यान कार्यक्रम की सफलता व्यवस्था विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे ने किया ।