हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संचयन तथा जल स्रोतों का संरक्षण करें : कलेक्टर सोनिया मीना
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनपद पंचायत सिवनी मालवा की ग्राम पंचायतों, उपार्जन केंद्रों तथा सिवनी मालवा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा माइनर हेड नहर का सघन निरीक्षण किया
समग्र ई-केवाईसी, पीडीएस ई-केवाईसी, फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की
कार्य में प्रगति न करने वाले पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस तथा एसडीओपी जल संसाधन सिवनी मालवा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने सिवनी मालवा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होनें समग्र ईकेवायसी, सार्वजनिक वितरण प्रणालि के तहत मिलने वाले राशन के हितग्राहियों की ई केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति, गेंहूं खरिदी केन्द्रों का निरीक्षण तथा नहरों द्वारा छोड़े जा रहे पानी की समीक्षा की। उन्होनें ग्राम पंचायत बावडिया भाउ, पगढ़ाल, कोठरा पहुंच कर ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। साथ ही उन्हें जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सक्रिय भागीदारी किये जानें के लिए प्रेरित किया।
जनपद पंचायत सिवनी मालवा की ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के समग्र ई-केवाईसी, पीडीएस ई-केवाईसी, फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा
सर्वप्रथम कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बावड़िया भाऊ का भ्रमण कर वहां समग्र ई-केवाईसी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामवासियों की अब तक की गई ई-केवाईसी प्रक्रिया की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया अभी लंबित है, उसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि ई-केवाईसी प्रक्रिया का पूर्ण होना आवश्यक है ताकि सभी हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी पूर्ण की जाए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम सिवनी मालवा श्रीमती सरोज परिहार को यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत जिस गांव की प्रगति सबसे कम है, उसकी पहचान कर वहां फार्मर आईडी बनाए जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने इस कार्य में विशेष रुचि लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान उन्होंने फार्मर आईडी बनाए जाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने तहसीलदार सिवनी मालवा को निर्देशित किया कि जिन पटवारियों द्वारा फार्मर आईडी के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं की गई है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि आगामी 15 दिवसों में शेष बचे हितग्राहियों की फार्मर आईडी निर्माण का कार्य अभियान मोड में किया जाए। इसके लिए प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए और उस पर सघन रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कृषकों के बीच फार्मर आईडी की आवश्यकता एवं महत्व के संबंध में व्यापक जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत कोठरा का निरीक्षण कर समग्र ई-केवाईसी की खराब स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एसडीएम सिवनी मालवा को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत कोठरा में आधार-आरओआर (खसरा) लिंकिंग, समग्र ई-केवाईसी तथा पीडीएस ई-केवाईसी के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्राथमिकता से इन्हें पूर्ण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि समग्र ई-केवाईसी, फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन, आधार-खसरा लिंकिंग एवं पीडीएस ई-केवाईसी की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब तक ये प्रक्रियाएं पूर्ण नहीं होतीं, तब तक पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज वितरण जैसी अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में क्लस्टर बनाकर शिविर आयोजित किए जाएं, जिनमें संयुक्त रूप से शेष बचे हुए हितग्राहियों की समग्र ई-केवाईसी, फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन, आधार-खसरा लिंकिंग एवं पीडीएस ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जो किसान एवं हितग्राही अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके डेटा को सिस्टम से हटाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन में यदि कोई तकनीकी समस्या या विसंगति उत्पन्न होती है, तो संबंधित एसडीएम तत्काल भू-अभिलेख अधिकारी नर्मदापुरम को सूचित करें।
कलेक्टर ने फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के उन हितग्राहियों के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित करने के निर्देश दिए जो अन्यत्र स्थानों पर जाकर रह रहे हैं।। कलेक्टर ने कहा ऐसे हितग्राहियों से संपर्क किया जाए ताकि उनकी जानकारी समय पर प्राप्त हो सके और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। इसी के साथ कलेक्टर ने एसडीएम को ई केवाईसी कार्य में संलग्न कर्मचारियों को मानदेय प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी अपनी जिम्मेदारी जिम्मेदारी निभाएं और जल संरक्षण कर अपना योगदान दें : कलेक्टर
कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए सीईओ जनपद पंचायत सिवनी मालवा श्रीमति श्रुति चौधरी को निर्देश दिए की पंचायत भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगवाए जाएं साथ ही ग्राम वासियों को भी भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाने हेतु प्रेरित किया जाए। कलेक्टर सीईओ जनपद पंचायत सिवनी मालवा को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की आगामी दो दिवसों में शासन द्वारा जारी लक्ष्य अनुसार खेत तालाब के मस्टर जारी किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सरपंच, पंचायत सचिव आदि को निर्देशित किया कि अभियान के तहत सार्वजनिक सहभागिता बढ़ाई जाए। इसके लिए ग्रामीण अंचलों में विशेष जागरूकता अभियान, रैली, जल चौपाल का आयोजन करे। जन सहभागिता के साथ जल स्रोतों की साफ सफाई उनकी मरम्मत आदि की जाए। इस दौरान कलेक्टर ने जल संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा आमजन को भी इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संचयन तथा जल स्रोतों का संरक्षण करें।
कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर उपार्जन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अपने भ्रमण के दौरान भारत वेयरहाउस ग्राम पंचायत बावडियाभाऊ, श्रीनाथ वेयरहाउस ठेड़ी ग्राम पंचायत पगढ़ाल तथा पंचमुखी वेयरहाउस ग्राम पंचायत कोठरा में स्थापित गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर उपार्जन प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का शत प्रतिशत पालन किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बावड़िया भाऊ के भारत वेयरहाउस में स्थित उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा भी की। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले कुछ दिनों से सरवर बहुत ही धीमा चल रहा है, जिससे खरीदी के बाद की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। जिस पर कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र प्रभारी तथा डीएसओ को निर्देश दिए की शासन स्तर से टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त कर शीघ्र ही समस्या का समाधान करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान केंद्र पर अव्यवस्थित पड़े हुए गेहूं के ढेर को देख कलेक्टर ने उपार्जन समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त ढेर का पंचनामा बनाया जाए। उन्होंने उक्त समस्त केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 अप्रैल तक की गई गेंहूं खरीदी का किसानों को भुगतान शीघ्र ही सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित उपार्जन केन्द्र प्रभारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उपार्जित स्कंध के भुगतान में अनावश्यक विलंब ना हो यह ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उक्त समस्त उपार्जन केंद्रों पर उन्होंने उपार्जित गेहूं की बोरियों का वजन तुलवाकर जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि उपार्जन कार्य शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहा है या नहीं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खरीदे गए माल की गुणवत्ता की भी जांच की।
चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं
भ्रमण दौरे के दौरान कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बावड़िया भाऊ में ग्रामीणों ने सीएचसी में चिकित्सक की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में चिकित्सा प्रभारी के पास अन्य स्थानों का भी प्रभार है, इसलिए सप्ताह में उनकी उपस्थिति के दिवसों की जानकारी सीएचसी परिसर में चस्पा की जाएगी।
ग्राम पंचायत पगड़ाल में ग्रामीणों ने नल जल योजना के अधूरे कार्य की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ टंकियों में लीकेज है तथा जल आपूर्ति अब तक प्रारंभ नहीं हुई है। कलेक्टर ने एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत सिवनी मालवा को निर्देश दिए कि वे एसडीओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिवनी मालवा के साथ बैठक कर समस्या का शीघ्र समाधान करें और योजना को प्रारंभ कराएं।
इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं से भी कलेक्टर को अवगत करवाया। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। ग्राम पंचायत कोठरा के ग्रामीणों ने नल जल योजना के तहत घरों तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, गांव में बिजली के खंभे में करंट आने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम सिवनी मालवा को निर्देश दिए कि एमपीईबी के कर्मचारियों को तत्काल बुलाकर खंभे की जांच कराई जाए और आवश्यक सुधार कार्य कराए जाएं।
नहरों का निरीक्षण कर लिया सिंचाई व्यवस्थाओं का जायज़ा
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सिवनी मालवा क्षेत्र की पगढाल स्थित नहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया तथा चंद्रपुरा माइनर हेड नहर, टेल क्षेत्र एवं ऐलान क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के ईई को निर्देशित किया कि किसानों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से जल उपलब्ध कराया जाए, ताकि सिंचाई कार्य में कोई बाधा न आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग की टीम नियमित रूप से नहरों की पेट्रोलिंग करें तथा जल प्रवाह को अव्यवस्थित करने वाले अवरोधों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इससे नहरों में जल प्रवाह की निरंतरता बनी रहेगी और किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से नहरों की समुचित देखरेख एवं समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यह रहे उपस्थित
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सिवनी मालवा श्रीमती सरोज परिहार, तहसीलदार सिवनी मालवा श्री एसएस रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी, जनपद सीईओ सिवनी मालवा श्रीमति श्रुति चौधरी, ईई जल संसाधन विभाग सिवनी मालवा श्रीमती राज्यश्री कटारे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, डीआरसीएस श्री शिवम मिश्रा एवं अन्य अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी उपस्थित रहे।