चैनसिंह मीणा बने महानीम चौराहा व्यापार महासंघ के निर्विरोध अध्यक्ष

चैनसिंह मीणा बने महानीम चौराहा व्यापार महासंघ के निर्विरोध अध्यक्ष

शमशाबाद। महानीम चौराहा अब व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। यहां लंबे समय से होटल, किराना एवं अन्य प्रतिष्ठान संचालित करने वाले व्यापारियों की मांग पर आखिरकार महानीम चौराहा व्यापार महासंघ का गठन कर दिया गया।

इस अवसर पर स्थानीय श्री श्याम फैमिली रेस्टोरेंट में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से चैनसिंह मीणा को महासंघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीणा ने कहा कि “संघ के माध्यम से सभी व्यापारी भाइयों को एक मंच पर लाया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का सामूहिक रूप से समाधान किया जा सके। आने वाले दिनों में संगठन का विस्तार किया जाएगा और प्रत्येक व्यापारी को जोड़ा जाएगा।”

संघ के गठन के साथ ही नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई —

  • सचिन धाकड़ एवं भूरा धाकड़ — महामंत्री
  • अंकित शर्मा एवं हेमराज साहू — उपाध्यक्ष
  • विनोद साहू — सचिव
  • नितेश धाकड़, अमन चौबे — सहसचिव
  • अमित साहू — सचिव पद पर निर्विरोध चयनित

इस अवसर पर सतीश जाट, शैलेन्द्र गुप्ता, सौरभ सक्सेना, अभय धाकड़, रामबाबू साहू, ब्रजमोहन साहू, अरविंद धाकड़, प्रदीप साहू, पंकज साहू, अभिषेक प्रजापति, सौरभ धाकड़, बृंदावन साहू, अंकित वैरागी, हरिओम साहू, सतीश धाकड़, मनोज साहू, दिनेश रायकवार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारियों ने नवगठित महासंघ को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि संगठन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगा।

error: Content is protected !!