नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन को सशक्त बनाने एवं आगामी चुनावों की दृष्टि से सक्रिय कार्यकर्ताओं के संवाद और प्रशिक्षण हेतु बुधवार, दिनांक 9 अप्रैल को जिले की तीनों विधानसभाओं में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
पार्टी जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवनी मालवा विधानसभा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन प्रख्यात भीलट बाबा मंदिर परिसर में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं सोहागपुर विधानसभा के सोहागपुर, शोभापुर एवं सेमरी हरचंद मंडल के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन मंगल भवन परिसर, सोहागपुर में रखा गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी का मूल उसके सक्रिय कार्यकर्ता होते हैं। संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं के समर्पण, अनुशासन और निरंतर सक्रियता पर आधारित होती है। ऐसे सम्मेलन कार्यकर्ताओं को एक दिशा देने के साथ-साथ उन्हें संगठन की विचारधारा, योजनाओं और आगामी चुनौतियों से अवगत कराने का सशक्त माध्यम हैं। इससे जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और अधिक मजबूत होती है और कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाते हैं।”
पिपरिया विधानसभा के अंतर्गत बनखेड़ी, बनखेड़ी ग्रामीण एवं चांदौन मंडल के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन गणपति पैलेस, बनखेड़ी में आयोजित होगा। साथ ही रामपुर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता ग्राम तारारोड़ा में श्री शंभू दयाल पटेल जी के निवास स्थान पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन हेतु सिवनी मालवा विधानसभा का प्रभारी श्री वीरेन्द्र मिश्रा, सोहागपुर विधानसभा के प्रभारी श्री सुरेश पटैल एवं पिपरिया विधानसभा के प्रभारी श्री गोपालदास दूदानी को नियुक्त किया है।