नर्मदापुरम। ग्राम लोखरतलाई निवासी स्व. लता कहार का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पति लछमन कहार को मिला 2 लाख रुपए का बीमा,एसबीआई कियोस्क संचालक रामकृष्ण रघुवंशी के द्वारा किया गया था बीमा मात्र 440 रूपये के PMJJBY बीमा से 2 लाख रुपए का लाभ मिला adv sbi ब्रांच सिवनी मालवा में स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिला।।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ
