प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

नर्मदापुरम। ग्राम लोखरतलाई निवासी स्व. लता कहार का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पति लछमन कहार को मिला 2 लाख रुपए का बीमा,एसबीआई कियोस्क संचालक रामकृष्ण रघुवंशी के द्वारा किया गया था बीमा मात्र 440 रूपये के PMJJBY बीमा से 2 लाख रुपए का लाभ मिला adv sbi ब्रांच सिवनी मालवा में स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिला।।

error: Content is protected !!