जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का अर्द्ध वार्षिक पूर्ण करने पर भव्य कार्यक्रम संपन्न

जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का अर्द्ध वार्षिक पूर्ण करने पर भव्य कार्यक्रम संपन्न

नर्मदापुरम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाडा में श्री संजय गौर उच्च श्रेणी शिक्षक एवं जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का अर्द्ध वार्षिक पूर्ण करने पर भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें श्री संजय गौर के कार्यक्रम में शाल श्री फल, स्मृति चिन्ह भेंट कर भाव पूर्ण विदाई समारोह में मुख्य अतिथिश्री निर्मल केलिब उप संचालक संयुक्त संचालक नर्मदापुरम संभाग, विशेष अतिथि श्रीमती राधा सुधीर पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री मति भगवती सिंह मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री विनोद मालवीय संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष श्री मलक जी पटेल, कुर्मी जी, श्री अजीत भदौरिया, पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री ओ पी रघुवंशी, श्री श्याम सिंह रघुवंशी विकास खंड शिक्षा अधिकारी वरिष्ठ प्राचार्य श्री एस के धनवारे, श्रीमति संगीता यादव विकास स्रोत समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी से श्री अश्विनी मालवीय पूर्व प्राचारी श्री शुक्ला जी, श्री के के चौधरी जी मालवा संकुल बघवाडा के अंतर्गत आने वाले शिक्षिका एवं विद्यार्थियों के द्वारा भव्य एवं गरिमामय विदाई समारोह दी गई।

मंच संचालन श्रीमति कीर्ति बेन्जामिन, श्री राम आशीष पाण्डेय, द्वारा किया गया ।। अंत में संकुल प्राचार्य श्री सुनील कुमार झरानियां ने अधिकारी, अतिथियों शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!