नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : आज के समय में सुधार के लिए महिलाओं को आगे आना होगा – इंदिरा लौवंशी

नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : आज के समय में सुधार के लिए महिलाओं को आगे आना होगा - इंदिरा लौवंशी

श्रीमति इंदिरा लौवंशी
गृहिणी, भाजपा नेता

आज की स्थिति में महिलाएं को जो 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है उसे मातृशक्तियों के मनोबल में बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्र सरकार की कई जनहितैषी योजनओं में महिलाओं का ध्यान रखा है तो वहीं राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना चलाकर मातृशक्तियों में विश्वास और संबल प्रदान किया है।

आज के समय में महिलाओं को घर में जितना सम्मान मिलता है उतना ही समाज में सरकार के द्वारा सम्मान मिल रहा है।
मेरा सभी मातृशक्ति उसे यही कहना है कि समाज में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका बनाए और परिवार के साथ साथ समाज में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की कोशिश करे। बाहर कोई 6 वर्ष की बच्ची शराब के नशे में प्रताड़ित न हो, मौत के घाट में उतरे इसके लिए नशा मुक्ति का समाज में पुरुषों में सबसे गंदा चलन है।

उसको मातृशक्ति से निवेदन है कि आगे आकर यह खत्म करें और समाज तो सुधारें दहेज प्रथा का भी एक बहुत ही घिनौना चलाने उस कभी समाप्त किया जाए और यह दो चीजें यदि समाज से खत्म हो गई तो हमारा कहना है कि समाज जरूर सुधर जाएगा।

इसके लिए महिलाओं को अपना महत्व समझना होगा और समाज में अपनी भूमिका काे गंभीरता के साथ निभाना पड़ेगा। जिससे ही समाज में सुधार होगा और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी। लेकिन इसके लिए महिलाओं को अपनी भूमिका को समझना होगा और उमसें सुधार के लिए स्वयं ही कोशिश करना होगी। समाज के सुधार के लिए महिलाओं का आगे आना आज के समय में आवश्यक है।

error: Content is protected !!