नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : महिला सशक्तिकरण : सिर्फ बातों से नहीं, बदलाव से होगा सम्मान – अनिता वर्मा

नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : महिला सशक्तिकरण : सिर्फ बातों से नहीं, बदलाव से होगा सम्मान - अनिता वर्मा

श्रीमति अनिता वर्मा
गृहिणी, भाजपा नेता

महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है, वह घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं लेकिन फिर भी उनकी उपलब्धियां को अनदेखा किया जाता है ।

कई जगह उन्हें हीन भावना से देखा जाता है। उनके अधिकारों को दबाया जाता है । लेकिन अब समय बदल रहा है महिलाएं हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही है उन्हें केवल सराहना की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें बराबरी के अवसर और निर्णय लेने की स्वतंत्रता भी मिलनी चाहिए। महिला सशक्तिकरण सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है जब हम बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देंगे जब हम महिलाओं को निर्णय लेने का हक देंगे तभी असली समानता आएगी।

आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है, ऐसा ही एक क्षेत्र है राजनीति जहां आज के समय में महिलाओं ने अपनी स्वयं की पहचान बनाई है। महिलाओं के राजनीतिक क्षेत्र में सकि्रय होने से राजनीति में भी सुधार आया है और आम महिलाओं की बाते भी राजनीतिक पटल पर उच्च स्तर पर पूरी गंभीरता से रखी जाती है, जिसके चलते आज के समय में महिलाओं क लिए शासन की योजनाएं भी आ रही है और महिलाएं राजनीति के साथ साथ परिवार को भी संभाल रही है और अन्य क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त कर रही है।

महिलाओं की सकि्रयता से राजनीति में चुनाव में भी परिवर्तन आ रहा है, जिससे महिला मतदााता भी भूमिका भी पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण होती जा रही है। यह महिलाओं के लिए उपलब्धि है

error: Content is protected !!