नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : महिलाएं संस्कृति की संवाहक हैं अतः भविष्य की पीढ़ियों को संस्कृति की शिक्षा दें संस्कार दें – सुषमा चौबे

नवरात्रि 2025: मातृशक्ति विशेष : महिलाएं संस्कृति की संवाहक हैं अतः भविष्य की पीढ़ियों को संस्कृति की शिक्षा दें संस्कार दें - सुषमा चौबे

सुषमा चौबे
राष्ट्रीय मातृशक्ति इकाई प्रभारी एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ

नवरात्रि पर्व की देश की समस्त मातृशक्तियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मैं सभी महिलाओं से निवेदन करती हूँ कि महिलाएं संस्कृति की संवाहक हैं अतः भविष्य की पीढ़ियों को संस्कृति की शिक्षा दें संस्कार दें ताकि आधुनिकता को बढ़ावा ना मिल सके और हमारी परम्पराएँ एवं संस्कृतियाँ जीवंत बनी रहे सभी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें एवं राष्ट्रहित में सहभागी बने आधुनिकता की अंधी दौड़ में वर्तमान युवा पीढ़ी गुमराह होती नजर आ रही है और महिलाओं में ही यह शक्ति है कि युवा पीढ़ी को भटकने से बचा सके अतः अब वक्त आ गया है अपने नैतिक कर्त्तव्य के पालन का ।

महिलाएँ हमेशा से अपार क्षमताओं की धनी रहीं हमारे सामने ऐसे अनेकोनेक उदाहरण है जिनमें हमारी महान नारियों ने ईश्वर एवं समाज द्वारा दी गई चुनौनियों को ना सिर्फ स्वीकारा बल्कि उन्हें बखूबी निभाया पूर्ण किया अनेकों वीरांगनाओं , विदुषियों , त्यागशील देवियों के उदाहरण हमारे सामने हैं वर्तमान परिवेश में तो महिला होना भी एक जटिल चुनौती है अतः स्वयं को सिद्ध करके स्वयंसिद्धा बने उदाहरण बने ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ हमारा अनुकरण करें

error: Content is protected !!