श्रीमति ऋतु दीवान
गृहिणी
क्या, आप मोटापे या बिमारियों से परेशान हैं? क्या आपका जीवन तनावग्रस्त है? ऐसी ही समस्याओं का समाधान लेकर आई हैं वेलनेस सलाहकार रितु दीवान। उन्हें अपनी जीवन शैली बदल कर खुद को स्वस्थ किया है और लोगों को भी स्वस्थ कर रही है । इसके साथ ही ऋतु दीवान लोगो अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है कि कैसे आप घर बैठे अपना मोटापा कम कर सकते है या वजन बड़ा सकते है और दवा मुक्त जीवन आनंद ले सकते है।
वर्तमान में अनियामित जीवन शैली के कारण नित नई स्वास्थ्य चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं। इनमें से एक अत्यंत विकट समस्या है, वजन बढ़ना, जो अपने आप में कई बीमारियों को निमंत्रण देता है। स्वस्थ जीवन शैली से इसी समस्या से मुक्ति की राह दिखा रही है, सिवनी मालवा की श्रीमती ऋतु दीवान।
ऐसे में आप भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपनी जीवन शैली में परिवर्तन के साथ साथ उसमें नई ऊर्जा का संचार भी कर सकते है और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का समााधान भी इससे हो सकता है।
जहां चाह है वही राह है ऐसी सोच के साथ ऋतु दीवान ने अपना 32 किलो वजन कम किया है और साथ ही बीमारियो को अलविदा कहा है जैसे ब्लड प्रेशर टेनिस कोहनीविटामिन बी12 यूरिक एसिड वॉटर रिटेन्शन नींद ना आना जोड़ी का दर्द खून की कमी……
.इसी तरह रितु जी को अपनी सभी समस्याओं से मुक्ति मिली और वे चल दी स्वस्थ जीवन की और अपने तरह के लोगो का जीवन सवारने। अगर आप भी किसी तरह से परेशान है तो आप श्रीमति ऋतु दीवान से 9770343334 पर संपर्क कर सलाह ले सकते है।