डॉ माधुरी मुहाले
फिजियोथैरेपिस्ट, सिवनी मालवा
आज महिलाओं के अधिकारों, उपलब्धियों और योगदान को सम्मान देने का अवसर है। चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज के संपूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अनिवार्य भी है।
सिवनी मालवा की डॉक्टर माधुरी मुहाले जो कि फिजियोथैरेपिस्ट हैं, उन्होंने अपने घरेलू कार्यों के साथ अपने प्रोफेशन को भी समय दिया हे,, उनका मानना है कि आप अपने कर्तव्यों के साथ हमेशा न्याय कीजिए और उन्हें जिम्मेदारी से निभाइए, चाहे वो घर के लिए हो या समाज के लिए।
फिजियोथैरेपिस्ट माधुरी मुहाले का क्लीनिक वार्ड नं 11 , तंबोली मोहल्ला, जेल रोड पर श्री फिजियोकेयर के नाम से हे , जिसमें वो आधुनिक मशीनों से जोड़ो के दर्द, घुटने, शोल्डर, गर्दन के दर्द का फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज करती है।
वृद्ध जनों में सर्वाइकल और कमर दर्द की समस्या का ट्रेक्शन मशीन द्वारा इलाज होता हे। नव युवाओं में स्पोर्ट्स इंजरी से हाथ पैरों की कार्यशीलता में आई कमी का इलाज होता हे।
महिला डॉक्टरों का योगदान समाज के स्वास्थ्य में अमूल्य है। साथ ही, महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है। इस नवरात्रि पर, हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी महिलाओं को स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे।