इटारसी | वीर बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल द्वारा निर्धन छात्राओं के लिए स्वेटर एवं ब्लेजर वितरण का सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल के अंतर्गत कक्षा 9वीं की छात्राओं को ब्लेजर तथा केजी-1 से कक्षा 8वीं तक की छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम से कुल 275 छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन सांदीपनि विद्यालय सुखतवा के प्रायमरी विंग में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल के अध्यक्ष अनुपम दुबे (समाजसेवी व अधिवक्ता) के नेतृत्व में क्लब की पूरी टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सचिव प्रशांत नागर, वरिष्ठ व्यवसायी प्रदीप गिल्ला, आमीन राइन, विपिन जैन, रूपेश फौजदार, महावीर जैन एवं मुकेश राजपूत का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू, मंडल अध्यक्ष सुशील बरखडे तथा महामंत्री अजय साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को संबोधित कर शिक्षा के साथ सामाजिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गत वर्ष भी रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल द्वारा 300 बच्चों को जूते वितरित किए गए थे, और इस वर्ष स्वेटर- ब्लेजर वितरण कर क्लब ने पुनः मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ के बीच रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें जनजातीय (ट्राइबल) नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम ने सामाजिक सरोकार और सहयोग की भावना को सशक्त रूप से उजागर किया।
