माखन नगर के आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

माखन नगर के आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

माखन नगर। शुक्रवार को ग्राम गोल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 परियोजना माखन नगर में वीर बाल दिवस (VBD) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रीति वर्मा के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए चित्रकला, कहानी सुनना, अभिनय, गीत, खेल एवं फिटनेस से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता, साहस, देशभक्ति और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश दिए गए।

आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता जया कुशवाहा एवं सहायिका प्रभा कुशवाहा की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें संस्कार, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

error: Content is protected !!