सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु समर्पित एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना तथा उन्हें विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, निबंध लेखन एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विषय राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका, विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण, विकसित भारत बनाने में बच्चों की भूमिका, साहस और करुणा, एक नायक क्या बनता है तथा भारत के इतिहास में वीरता की कहानियाँ रहे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की कुमारी नीता तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्षित गौर (कक्षा 11वीं) द्वितीय एवं सृष्टि गौर (कक्षा 11वीं) तृतीय स्थान पर रहीं।
कविता लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की अंतिम मालवीय प्रथम, कक्षा 11वीं के अर्जुन वर्मा द्वितीय तथा वंदना कुशवाहा (कक्षा 11वीं) तृतीय स्थान पर रहीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित चौहान (कक्षा 12वीं) प्रथम, शिवानी ठाकुर (कक्षा 11वीं) द्वितीय एवं दिशा त्रिकाम (कक्षा 11वीं) तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य राममोहन रघुवंशी सहित शिक्षकगण राजेश देवडिया, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, शिव शंकर चौधरी, मधु हुरमाडे, योगेंद्र मालवीय, सुनीता राजपूत, शिखा रघुवंशी, शिवानी यादव एवं शिवम ठाकुर उपस्थित रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र 26 जनवरी 2026 को प्रदान किए जाएंगे।
