सेक्टर सातवासा के ग्रामों में वीर बाल दिवस का आयोजन, बच्चों में प्रतिभा और रचनात्मकता को मिला मंच

सेक्टर सातवासा के ग्रामों में वीर बाल दिवस का आयोजन, बच्चों में प्रतिभा और रचनात्मकता को मिला मंच

सिवनी मालवा। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अंतर्गत परियोजना सिवनी मालवा के सेक्टर सातवासा में विभिन्न ग्रामों में वीर बाल दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती सुचित्रा राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को पोषित करने, उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने तथा उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहभागी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। अधिक से अधिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम को ग्राम स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली, चित्रकला, पोस्टर निर्माण एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम रतवारा में बच्चों से पेंटिंग करवाई गई और उन्हें रंग भरने का अवसर दिया गया। इसके पश्चात बाह्य खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आंगनबाड़ी से निकेत तथा सुभाष स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को सरपंच प्रतिनिधि श्री शंकर लाल गौर द्वारा गेंद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री राम कुमार पाठक द्वारा बच्चों को बिस्किट एवं टोपियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती सुचित्रा राजावत, स्कूल शिक्षिका श्रीमती सुनीता हुई, ग्राम सचिव सचिन वी., ग्राम रोजगार सहायक श्री रूपेश राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला राजपूत, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सुषमा राजपूत, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता राजपूत सहित बच्चों के अभिभावक श्रीमती आरती चौधरी, श्रीमती कृष्णा बरखाने एवं श्री भगत प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति, जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला।

error: Content is protected !!