सिवनी मालवा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में सोमवार को सामुदायिक भोज कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहन लाल राठौर, मुख्याध्यापिका श्रीमती सोनिया सैनी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सामुदायिक भोज का आयोजन विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में ही किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने मिल-जुलकर भोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साझेदारी, सहयोग, स्वच्छता, अनुशासन एवं सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना था। बच्चों ने अपने साथियों के साथ भोजन साझा कर आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को स्वस्थ खान-पान, स्वच्छता की आदतें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की उपयोगी जानकारी भी दी। प्रत्येक कक्षा में उत्साह, हँसी-खुशी और आत्मीयता का माहौल देखने को मिला।
अंत में प्राचार्य श्री मोहन लाल राठौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को संस्कार, अनुशासन और सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं। सामुदायिक भोज कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
