नर्मदा वैली एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने उठाई ‘चटोरी गली’ की विशेष रौनक

नर्मदा वैली एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने उठाई ‘चटोरी गली’ की विशेष रौनक

सिवनी मालवा । बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित नर्मदा वैली एकेडमी में बाल दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया, जिसमें बच्चों की मुस्कान और ऊर्जा ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। बाल दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने विशेष आकर्षण के रूप में ‘चटोरी गली’ नामक फूड स्टॉल भी लगाए, जिन पर बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया और दिन को यादगार बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संचालिका श्रीमती करुणा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि बाल दिवस बच्चों की रचनात्मकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास को सम्मान देने का श्रेष्ठ अवसर है। इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सहयोग, संवेदना और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना था।

कार्यक्रम के अंत में संचालिका श्रीमती करुणा अग्रवाल ने सभी शिक्षकों और स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सुरक्षित, शिक्षित और संस्कारयुक्त वातावरण देना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती हंसारिका सिंह ने भी बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “नर्मदा वैली एकेडमी में हम प्रत्येक बच्चे की क्षमता को पहचानने और उसे संवर्धित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों को यह महसूस कराने का दिन है कि वे विशेष हैं, अनमोल हैं और उनके सपने हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़े।”

पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और आनंद की लहर देखने को मिली। विद्यालय परिवार द्वारा किए गए सुव्यवस्थित आयोजन ने बाल दिवस को एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बना दिया।

error: Content is protected !!